June 3, 2024     Select Language
KT Popular व्यापार

जियो के चलते इस कंपनी को 1284 करोड़ का घटा   

[kodex_post_like_buttons]

नई दिल्ली: जीयो के बाजार में आते ही कई कंपनी गिरावट का मुँह देखने को मजबूर हो गये हैं। इस कतार में जियो सबसे आगे है आईडिया। जियो को जहां पहली बार 504 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। वहीं, आइडिया जैसी पुरानी टेलिकॉम कंपनी को तीसरी तिमाही में बड़ा घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 1284 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वहीं, दूसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर का घाटा 1106 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर की आय 13.3 फीसदी घटकर 6,510 करोड़ रुपए रही है। जबकि दूसरी तिमाही में आइडिया की आय 7510 करोड़ रुपए रही थी।

और पढ़ें : आम आदमी को झटका देने की प्लान में सरकार

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर की औसतन प्रति ग्राहक आय 132 रुपए से घटकर 114 रुपए रही है। तिमाही आधार पर वॉयस सेगमेंट में मिनट वॉल्यूम 255 अरब से बढ़कर 282.6 अरब रहा है। वॉयस सेगमेंट की आय 22 पैसे घटकर 16.80 पैसे रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में मोबाइल डाटा की आय 2.70 पैसे से घटकर 2 पैसे रही है।

Related Posts

Leave a Reply