May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

सड़क दुर्घटना में राष्ट्रीय स्तर के 4 खिलाड़ियों की मौत, वर्ल्ड चैंपियन गंभीर

[kodex_post_like_buttons]

नई दिल्ली : दिल्ली-पानीपत हाईवे पर रविवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में चार खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी खिलाड़ी पावरलिफ्टर हैं। इनमें से एक विश्व चैंपियन भी रह चुका है। यह दुर्घटना कार के संतुलन बिगड़ने के कारण हुई। ये खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि कोहरे के चलते कार का ड्राइवर सड़क पर डिवाइडर को नहीं देख सका।

और पढ़ें : शीर्ष पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में शिरकत करने मोदी पहुंचे MP

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पावर लिफ्टिंग के 6 खिलाड़ी रविवार की सुबह कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर पर खिलाड़ियों की कार नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराई और फिर एक खंभे से जा टकराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों में एक पावर लिफ्टिंग के विश्व चैंपियन सक्षम यादव शामिल हैं। सक्षम यादव ने रूस के मास्को में दिसंबर 2017 में हुई वर्ल्ड कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया था। सक्षम दो बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं। उनके सिर पर गहरी चोट लगी है। पुलिस ने बताया कि पहले तो घायलों को नरेला स्थित राजा हरिश्चंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में रैफर कर दिया गया।

Related Posts

Leave a Reply