डॉक्टर का कमाल! मरीज के पेट में छोड़ा 5 नीडल
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
डॉक्टर का काम होता है मरते हुए इंसान की जान बचाना। लेकिन यहां तो उसी डॉक्टर ने मरीज को अपने लापरवाही से मौत के मुँह में दाल दिया। नसबंदी करते समय महिला के पेट में एक-दो नहीं पांच निडल छोड़ दिया। अब बेचारी मरीज डॉक्टरों के पास इलाज के लिए घूम घूम के थक जाने के बाद कानून का दरवाजा खटखटया है।
मामला बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल का है, जहां नसबंदी के दौरान चंदौली निवासी विकास द्विबेदी की पत्नी रीना द्विवेदी के पेट में डॉक्टर ने लापरवाही से नीडल छोड़ दिया। प्रसूति विभाग की हेड निशा रानी अग्रवाल के खिलाफ इस लापरवाही का आरोप है।
ऑपरेशन के कुछ दिन बाद जब महिला के पेट में दर्द होने लगा तो उन्होंने बीएचयू अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया तो एक्स-रे की रिपोर्ट में पेट में निडिल होने की जानकारी हुई। आरोप है कि मामले की शिकायत जब पीड़िता ने डॉ. निशा रानी से शिकायत की तो उन्होंने पीड़िता को धमकाकर वहां से अस्पताल के दूसरे डॉक्टर के पास भेज दिया। इसके बाद डॉक्रों ने ऑपरेशन कर दो निडिल निकाल दीं, जबकि तीन निडिल अभी भी पीड़िता के पेट में ही हैं। आखिर में हारकर पीड़ित परिवार ने ठाणे में शिकायत की।