January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

धोखादड़ी के पैसों से मोदी के पास करोड़ों की ऐयासी का सामान

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
बिजनेस के नाम पर बैंक से लोन लेकर उन रुपयों से बेस कीमती धड़ियाँ, अंगूठी और पेंटिंग जैसी ऐयासी का सामान ख़रीदता था निरब मोदी। ईडी के छापामारी के बाद निरब मोदी के घर से मिले सामान इसी बात की गवाही दे रहे हैं। पंजाब नैशनल बैंक में करोड़ों का घोटाला करने वाले नीरव मोदी के मुंबई घर पर ईडी सी.बी.आई. की जॉइंट टीम ने जब छापा मारा तो उनकी आंखे खुली के खुली रह गयी। इस छापे के दौरान 26 करोड़ रुपए की ज्वैलरी, घड़ियां और पेंटिंग जब्त की गई हैं। जिसमें सिर्फ एक अंगूठी की कीमत 10 करोड़ है। साथ ही 10 करोड़ की पेटिंग्स बरामद की गई हैं।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सी.बी.आई. की एक टीम के साथ गुरुवार को नीरव के मुंबई स्थित घर ‘समुद्र महल’ पर छापेमारी की गई थी। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी शनिवार की सुबह तक जारी रही। इस दौरान 15 करोड़ रुपए की एंटीक ज्वैलरी, 1.40 करोड़ रुपए कीमत की महंगी घड़ियां जब्त की गईं। इनमें जाने-माने चित्रकार एम एफ हुसैन, के के हिब्बर, अमृता शेरगिल की पेंटिंग्स भी शामिल थीं।
मालूम हो, अभी तक ईडी देश भर में 251 प्रॉपर्टीज पर छापेमारी कर चुका है और डायमंड, गोल्ड, प्रेसियस व सेमी प्रेसियस स्टोन, मोती जब्त किए गए हैं।

Related Posts

Leave a Reply