June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

अब राजकुमार के इस फिल्म में नहीं बजेगी राष्ट्रगान 

[kodex_post_like_buttons]
सेंसेर बोर्ड ने इस फिल्म में सिर्फ एक सीन को कट करने का आदेश दिया है। लेकिन फिल्म के निर्माता यह ना कर  सेंसर बोर्ड से जूझने की तैयारी कर रहे हैं।
बात हो रही है आतंकी उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित फिल्म ओमेर्टा की। फिल्मकार हंसल मेहता का कहना है कि वह जानते हैं कि उनकी फिल्म का सेंसर बोर्ड से गुजरना आसान नहीं होगा। हंसल मेहता पहले भी अपनी फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड से दो-दो हाथ कर चुके हैं। वह ‘ओमेर्टा’ में छेड़छाड़ नहीं चाहते। उन्होंने कहा था कि वह एक भी कट लगाने की इजाजत नहीं देंगे.

हालांकि, फिल्म सिर्फ एक प्रमुख कट लाने का आदेश दिया गया. यह उस सीन में में है जब शेख (राजकुमार राव) जेल में पेशाब कर रहा है और उस दौरान बाहर भारत का राष्ट्रगान बज रहा है. सेंसर बोर्ड ने इस आपत्तिजनक दृश्य से राष्ट्र गान को हटाने के लिए कहा है। फिल्म ओमेर्टा के निर्माता फुरकान खान ने कहा, हमें फिल्म के इस दृश्य से राष्ट्रगान को हटाने के लिए कहा गया है और इसकी जगह पर बैंकग्राउंड संगीत को रखने के लिए कहा गया है। हमने खुशी से इसका पालन किया और फिल्म को ए प्रमाणपत्र मिला, जिसकी फिल्म हकदार है।
बता दें हंसल मेहता की यह फिल्म 4 मई को रिलीज होने वाली है।

Related Posts

Leave a Reply