June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

मामूली नहीं नायाब है फिटकरी, चमत्कार जान उड़ जायेंगे होश  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

वैसे तो हमे एहि पता है कि, फिटकरी का कोई खास इस्तेमाल नहीं होता। लेकिन क्या आपको पता है,  फिटकरी में मौजूद ‘एंटीबैक्टीरियल’ गुण कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मददगार होते है।  फिटकरी या अंग्रेजी में एलम (Alum ) कुछ भी कह लीजिये ये असल में पोटेशियम एल्युमिनीयम सल्फेट है। आयुर्वेद में इसे कई रोगों में उपयोग किया जाता है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं इसलिए कुछ घरों में इसका प्रयोग पानी साफ करने के लिए भी किया जाता है।

आयुर्वेद में भी इसके कई फायदों का उल्लेख किया गया है। स्किन, दांतों और बालों के ल‍िए फिटकरी बहुत ही कमाल की चीज है। आइए जानते है इसके चमत्‍कारी फायदों के बारे में।

सिर की गंदगी और जुंओं को मारने का घरेलू उपाय

अगर आपके सिर में जुंएं पड़ गई हैं तो फिटकरी के पानी से बाल धोना फायदेमंद रहेगा. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण के चलते जुंएं मर जाते हैं और सिर की दूसरी गंदगी भी धुल जाती है.

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मददगार

अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां आ गई हैं तो फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. आप चाहें तो फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलें। कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।

कम आएगा पसीना

यदि पसीना ज्यादा आता हो तो नहाने के पानी में फिटकरी घोलकर नहाएं। इससे पसीना आना कम हो जाएगा।

अगर मसूंड़ों से आता हो खून

मसूड़ों से खून आता हो तो फिटकरी को पानी में घोल कर के कुल्ला करने से ठीक होता है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है। दांत में दर्द और मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।

यूरिन इंफेक्शन होने पर

नियमित रूप से फिटकरी के पानी से अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से यूरिन इंफेक्शन की समस्या को दूर किया जा सकता है। यूरिन इंफेक्‍शन होने पर फिटकरी के पानी का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

बिच्‍छू या कीड़ा काटने पर

जहरीला कीड़ा या बिच्छू काट ले तो पानी में फिटकरी का पाउडर डालकर गाढ़ा घोल बनाकर लगाने से आराम मिलता है।

चोट लगने पर

शरीर पर लगी छोटी चोट से खून बह रहा हो तो फिटकरी का पाउडर चोट पर छिड़कने से ब्लीडिंग बन्द हो जाता है।

Related Posts

Leave a Reply