January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

नहीं हुई चाँद की दीदार,  रमजान का आखिरी रोजा कल 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स रोज़ा रखनेवाले को चाँद ने नहीं दिया दीदार। जिस कारण उन्हें और एकदिन इंतजार करना पड़ेगा। देश में कहीं से भी चांद नजर नहीं आने की वजह से अब ईद शनिवार को मनाई जाएगी। जामा मस्जिद की ‘मरकजी रुयते हिलाल कमेटी’ की बैठक के बाद यह घोषणा की गई कि देश में कहीं चांद नजर नहीं आया है और ऐसे में कल ईद नहीं होगी।

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया, ‘‘देश के किसी भी हिस्से में चांद नहीं दिखा। इसलिए अब ईद शनिवार को होगी। इस बार के रमजान का कल आखिरी रोजा होगा।’’ इस्लामी कैलेंडर के तहत रमजान का महीना पूरा होने पर ईद मनाई जाती है।

Related Posts

Leave a Reply