लॉटरी तय करती है संविधान में काम करने के समय
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
ऐसा संविधान जहाँ लकी ड्रॉ से तय होता है सदस्यों का कार्यकाल।नेपाल है वो देश जहाँ नेपाली संसद के ऊपरी सदन नैशनल असेंबली (राष्ट्रीय सभा) के सदस्यों के कार्यकाल साल 2015 में आए नए संविधान के मुताबिक लकी ड्रॉ से तय किया गया जो 2 साल से 6 साल के बीच होगा।
नेपाल की संघीय संसद के ऊपरी सदन में कुल 59 सदस्य हैं। इनमें से 19 सदस्यों का कार्यकाल 2 साल का होगा, 20 सदस्यों का 4 साल का और बाकी सदस्यों का 6 साल का कार्यकाल होगा।