June 25, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

क्या आप जानते हैं वह 7 मौके कौन से हैं जिनपर हाय जाता है राष्ट्रगान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

राष्ट्रगान के बारे में हर भारतीय को पता है। हम यह भी जानते हैं की राष्ट्रगान गाने के कुछ नियम भी है। कहीं भी किसी भी स्थिति में नहीं बजा सकते यह गीत। 7 मौके ऐसे हैं जब यह गीत ोबास्य ही बजाये जाते हैं। जानना चाहेंगे उन 7 मौकों के बारे में ?

1. जब राष्ट्र सलामी देता है (इसका अर्थ है राष्ट्रपति या संबंधित राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के अंदर राज्यपाल/लेफ्टिनेंट गवर्नर को विशेष अवसरों पर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय सलामी-सलामी शस्त्र प्रस्तुत किया जाता है)।

Related Posts

Leave a Reply