क्या होगा हाल जब आपके प्लेट से उछल भागे मछली

कोलकाता टाइम्स
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मछली खाने के शौकीन लोगों के साथ अजीबो-गरीब घटना घटी। चीन के रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचें कुछ लोगों ने फिश डिश ऑर्डर किया। खाना टेबल पर सज गया। लोग खाने की तैयारी भी करने लगे। वो फिश का निवाला उठाने ही वाले थे कि प्लेट में सजी फिश डिश की मछली जिंदा हो उठी और उछल कर प्लेट से बाहर निकल गई।
और पढ़ें : संभल कर खाये मैदा, बजा देगा सेहत का बारह
मछली को जिंदा देख लोगों की चीख निकल गई। लोग अपनी-अपनी कुर्सी छोड़ उठ खड़े हुए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, हालांकि ये पचा नहीं चल सका है कि ये एक प्रैंक था या सच में रेस्टोरेंट में जिंदा मछली परोसी गई। इस वीडियो को youko साइट पर huolongguo studio चैनल से शेयर किया गया है।