ट्रैन में सफर अब है जेब पर भारी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
ट्रेनों में सफर करना यात्रियों के लिए अब किफायती नहीं रह गया। क्योंकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों में डायनेमिक फेयर लागू किया हुआ है, जिसमें ट्रेन छूटने से कुछ देर पहले टिकट बुक करवाने पर रेल किराया आम दर के मुकाबले काफी ज्यादा देना पड़ता है। तत्काल टिकट बुक करवाने वालों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि तत्काल में डायनेमिक फेयर भी शामिल हो जाता है, जिससे टिकट महंगा हो जाता है। इससे तत्काल टिकट बुक करवाने वाले यात्री काफी चिंतित हैं, क्योंकि उन्हें रेल सफर महंगा लगने लगा है। एक अंग्रेजी अखबार द्वारा करवाए गए सर्वे में दिल्ली-मुंबई का राजधानी एक्सप्रेस में अंत समय में बुक करवाए गए थर्ड ए.सी. टिकट का किराया करीब 2900 रुपए है, जिसमें 800 रुपए डायनेमिक फेयर के हैं। सर्वे में 8165 रेल यात्रियों से इस संबंध में पूछा गया तो 74 प्रतिशत ने किराया काफी अधिक बताया, जबकि 5 प्रतिशत लोगों ने इसे रीजनेबल बताया।
इसके अलावा, 80 प्रतिशत यात्री टिकट रद्द करवाने पर कटने वाले चार्जेज को भी काफी ज्यादा मानते हैं। वहीं, दूसरी तरफ सफाई के मामले में 7739 यात्रियों से उनकी राय ली गई तो ज्यादातर यात्रियों का कहना था कि पिछले 1 साल में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों की सफाई में काफी इम्प्रूवमेंट हुई है।