रणवीर का नाम लिखवाकर ऐसे छायी राखी
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत का नया ड्रामा। अक्सर अपने बयान और ड्रामा के चलते मीडिया में छाई रहने वाली राखी फिर से लाइमलाइट में है। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कि है इन तस्वीरों में राखी ने अपने सीने पर बॉलीवुड के बाजीराव यानी दीपिका के पति रणवीर सिंह के नाम का टैटू बनवाया है।
खास बात यह है कि इस फोटो के हैश टैग में राखी ने रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और वेलेंटाइन डे 2018 लिखा है। कुछ समय पहले अभिनेता रणवीर सिंह ने राखी को रॉकस्टार बताया था। इतना ही नहीं रणवीर ने राखी को आई लव यू भी कहा था और उन्हें 2 बजे रात वाला दोस्त भी बताया था।
राखी सावंत पिछले दिनों भी काफी चर्चा में थी खबरें थी कि वह दीपक कलाल नाम के शख्स के साथ शादी कर रही हैं, लेकिन रांखी किसी भी शादी के बंधन मं नहीं बंधी थी। सोशल साइट पर भी राखी काफी एक्टिव रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम पर इन्होंने अपनी कई हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर की हुई है।