January 19, 2025     Select Language
KT Popular Sponsored Content Hindi स्वास्थ्य

भूल जायेंगे लिपबाम का इस्तेमाल जब जानेंगे इसके नुकसान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जिसके बैग में लिप बाम न रखा हो। आखिर हो भी क्यों न, लिप बाम उनके होंठों को नर्म और मुलायम बनाए रखने में कितना मददगार जो होता है।
लेकिन जहां लिप बाम से होंठों को अनेक फायदे होते हैं, तो वहीं इसके कई नुकसान भी हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही इन्हें लगाने से पहले गौर किया होगा। तो अब लिप बाम के नुकसान भी जान लीजिए…
1. रोज दिन में कई बार इन्हें लगाने से आपको थोड़ी-थोड़ी देर में इन्हें लगाने की आदत पड़ सकती है। जिस वजह से आप इनका जरूरत से भी कहीं ज्यादा इस्तेमाल करने लगेंगीं।
2. लिप बाम में जिन केमिकल फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल किया जाता है, वह होंठों को नुकसान पहुंचाता है।
3. आपके लिप बाम में यदि मेंथॉल मिला हुआ है तो यह और भी अधि‍क नुकसानदायक होगा।
4. . इसे नियमित लगाने से आप जब भी किसी दिन इसे नहीं लगा पाएंगी तो आप अपने होंठों को हमेशा ही सूखा हुआ पाएंगी, लेकिन लिप बाम नियमित लगाने की शुरुआत करने से पहले आपके होंठ इतने कभी नहीं सूखते रहे होंगे।
5. लिप बाम से कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है।

Related Posts