अमेजन के कर्मचारियों की गलती से इन विक्रेताओं का हुआ बड़ा नुकसान
कोलकाता टाइम्स :
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के कर्मचारियों की गलती के कारण खुदरा विक्रेताओं के उत्पादों की बिक्री पर बुरा असर हुआ है। दरअसल कर्मचारियों ने नासमझी से धार्मिक कंटेंट वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर दिया। बिक्री पर बुरा असर हुआ। कंपनी का कहना है कि उन्होंने अपनी नीतियों में बदलाव किए। मगर कुछ विक्रेताओं के मुताबिक इससे उन्हें नुकसान हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में धार्मिक कंटेंट होने की वजह से कई विक्रेताओं के उत्पाद के विज्ञापन को ब्लॉक कर दिया गया। विक्रेताओं ने जब इसका कारण जानना चाहा तो कंपनी ने ईमेल से विक्रेताओं को बताया कि इसका कारण कंपनी की नीतियों में बदलाव करना है।
अमेजन ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों के बीच इस स्थिति को स्पष्ट करने के लिए ट्रेनिंग दे रही है। इसके अंतर्गत कर्मचारी समझ पाएंगे कि किस तरह के धार्मिक विज्ञापन स्वीकार्य हैं।