January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अमेरिका ने अपने जासूस को ऐसी सजा सुनाई कि चीन के हो गए रोंगटे खड़े 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

ड़े कानून और सजा के लिए जाने जाना वाले अमेरिका ने अपने एक जासूस को ऐसी सजा सुनाई है जिसे जान चीन के रोंगटे खड़े। आप सोच रहे होंगे यहां चीन का ही  क्यों हुआ। तो बता दे अमेरिका में चीन के लिए जासूसी करने के जुर्म में ‘सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी’ (सीआईए) के एक पूर्व अधिकारी को यह सजा सुनाई गयी। उस जासूस को 20 साल की सजा सुनाई गई।  

पूर्व अधिकारी केविन मैलोरी को अमेरिकी रक्षा से संबंधित गुप्त सूचना को चीन के खुफिया एजेंट को 25,000 डॉलर में बेचने का दोषी ठहराया गया है। उसे जासूसी अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया है। सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स ने बताया कि चीन अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारियों को निशाना बनता है और ये अधिकारी अपने देश और सहयोगियों से धोखा कर रहे हैं। यह एक खतरनाक ट्रेंड हैं। डेमर्स ने कहा कि इस मामले में सजा होने से और हाल में यूटा में रोन हनसेन और वर्जीनिया में जेरी ली के अपराध स्वीकार करने से हमारे पूर्व खुफिया अधिकारियों को एक कड़ा संदेश गया है। 

Related Posts