सो रहे कपल के बेड में घुसा सबसे जहरीला सांप, फिर जो हुआ …
कोलकाता टाइम्स :
ऑस्ट्रेलिया के एक कपल के साथ हुआ। सारा काम खत्म कर जब वो कपल सोने के लिए अपने बेडरूम में पहुंचा तो बिस्तर से चादर हटाते ही उसके होश उड़ गए। उनके बिस्तर पर दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप मौजूद था। सांप को अपने बेड पर देखते ही उनके पसीने छूट गए।घटना ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन की है, जहां होटल के एक रूम में जैसे ही कपल पहुंचा, उन्हें लगा कि उनके पास कुछ अजीब सी चीज है। जब उन्होंने मुड़कर देखा तो वो सांप था। ये देखकर दोनों के होश उड़ गए। उनके बेड पर ईस्टन ब्राउन नाम का खतरनाक सांप मौजूद था। कपल ने फौरन इस की सूचना होटल मैनेजर को दी।
उसके बाद सांप को सावधानी के साथ बाहर निकाला गया। इस घटना के बारे में 20 सितंबर को एलिट स्नेक कैचिंग सर्विस फेसबुक पेज पर लिखा है और तस्वीर भी पोस्ट की है। इस पोस्ट को 2400 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। लोग कपल के साथ हुई इस वारदात को जानकर हैरान है। वहीं उनकी समझदारी की भी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने बेडरूम में सांप को देखकर उसे न तो परेशान किया और न ही भगाने की कोशिश की। क्योंकि अगर वो ऐसा करते तो सांप उनपर हमला कर सकता था।