कहीं गधा या मछली तो कहीं कॉफी से पहले चीनी, भूल से ना हो जाये…
कोलकाता टाइम्स :
आईये आज हम आपको दुनिया के अजब-गजब टोटकों के बारें में बताते हैं जिन्हें जान आप हैरान हो जायेंगे। …
काली बकरी : इस्लामिक देशों में माना जाता है कि घर से बाहर निकलते ही अगर काली बकरी दिख जाये तो आप मालामाल हो जायेंगे।
गधा या मछली : भारत में माना जाता है कि अगर घर से बाहर निकलते ही धोबी अपने गधे के साथ या कोई मछली ले जाता दिख जाये तो इंसान के साथ कुछ अच्छा होता है।
कॉफी से पहले चीनी : ब्राजील में कहा जाता है कि अगर आप हमेशा कॉफी बनाते वक्त कॉफी से पहले चीनी डालेंगे तो आप धनवान हो जायेंगे।
कपड़ों पर खाना : यदि आप तुर्की के किसी भी शहर में हैं और खाना खा रहे हैं और गलती से आप पर भोजन गिर जाये तो समझिये आपके घर मेहमानों की एक पूरी फौज आने वाली है।
बिल्ली की छींक : भारत में बिल्ली का दिखना भी अशुभ माना जाता है तो वहीं इटली में हर इंसान पहले कोशिश करता है कि शुभ काम शुरू करने से पहले वो बिल्ली की छींक सुन ले ताकि उसका बिगड़ा काम बन जाये।
जूते पर दोस्त का नाम : तुर्की में शादी करते वक्त अगर दूल्हा अपने जूते में अपने दोस्त का नाम लिख ले तो माना जाता है कि दोस्त की शादी हो जाती है।
बिल्ली की मूर्ति : जापान में लोग पंजा उठाये हुए बिल्ली की मूर्ति अपने घर में रखते हैं ताकि पैसे उनके घर से ना जायें।
बच्चा खेले फुटबॉल : अगर कोई छोटा बच्चा खेलते वक्त फुटबॉल खेलने लगे तो इसका मतलब उसका कोई छोटा भाई या बहन जन्म लेने वाला है।