November 23, 2024     Select Language
KT Popular Sponsored Content Hindi व्यापार

नहीं देना जुर्माना तो इस रेस्त्रां में थैक्यू और सॉरी जरूर बोलें, मिलेगा छूट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

स्पेन के एक कैफे मालिक ने अच्छी आदतों को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी नीति अख्तियार की है जिसके तहत अशिष्ट ग्राहकों से अधिक शुल्क वसूल किया जाता है जबकि ‘कृपया’ और ‘धन्यवाद’ कहने वालों को छूट दी जाती है।

उत्तर-पूर्व स्पेन के कोस्टा ब्रावा पर ललांका के ब्लाउ ग्रिफेउ रेस्त्रां की स्वामी मारिसेल वलेंशिया मैड्रिड ग्राहकों की अशिष्टता से तंग आ चुकी थी। ऐसे में उन्होंने अशिष्ट लोगों को दंडित करने के लिए एक मूल्य निर्धारण प्रणाली शुरू की है।

दैनिक ‘द लोकल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अशिष्ट ग्राहकों से एक कॉफी की कीमत पांच यूरो वसूल की जाती है जबकि कृपया कहने वाले लोगों से 3.5 यूरो। ज्यादा विन्रम ग्राहकों को पहले सामान दिया जाता है और ‘गुड मार्निंग’ कहा जाता है। साथ ही उन्हें केवल 1.30 यूरो का ही भुगतान करना पड़ता है।

उन्होंने ‘द लोकल’ से कहा कि मैंने खिड़की पर एक सूची लगायी है जिसमें शुल्क व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई है और सभी अंतर के बारे में बता दिया गया है। अब लोग सभी मामलों में काफी विन्रम हो गए हैं और वास्तव में इससे दैनिक जीवन में सुधार हुआ है।

उन्होंने बताया कि यहां तक कल कुछ बच्चों ने अपने माता-पिता से कृपया कहने के लिए कहा, ऐसे में यह काम कर रहा है। कोलंबियाई मूल की 41 वर्षीय महिला पिछले नौ साल से अपने पति के साथ मिल कर रेस्त्रां चला रही है।

Related Posts