राह और मौत दोनों ही बाप का, लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का खात्मा
कोलकाता टाइम्स :
दो साल तक नकारते रहे हैं पर अब मौत की पुष्टि की है ट्रम्प सरकार। ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि अल-कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के वारिस हमजा बिन लादेन को अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकवाद निरोधी कार्रवाई के तहत मार गिराया गया।
हालाँकि, यूएस के इंटेलीजेंस अधिकारियों के हवाले से पिछले महीने अगस्त की शुरुआत में ही बताया था कि हमजा की मौत दो साल पहले एक ऑपरेशन के दौरान हो गई थी। इस ऑपरेशन अमेरिका ने भी हिस्सा लिया था लेकिन ट्रंप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सार्वजनिक रूप से अभी तक इससे इनकार करते रहे हैं।
हमजा ने अंतिम बार अपना सार्वजनिक बयान अलकायदा के जरिये 2018 में रिलीज किया था। बता दे, हमजा, ओसामा बिन लादेन की 20 संतानों में 15वीं संतान था। वह ओसामा की तीसरी पत्नी का बेटा था।