July 7, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

370 का बदला: देश के दिल पर वॉर करने के फ़िराक में जैश, शक्त सुरक्षा, रेड अलर्ट जारी    

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

त्योहारी मौसम का फायदा उठाकर आतंकी राजधानी को दहलाने की फिराक में हैं। खुफिया जानकारी मिली है कि दिल्ली में तीन-चार कट्टर जैश के आतंकी मौजूद हैं। जिसके बाद  देश की राजधानी दिल्ली पर आतंकी हमले को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया।  सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती (फिदायीन) आतंकी पिछले हफ्ते शहर पहुंच गए हैं। इस इनपुट पर दिल्ली की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह आतंकी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निष्प्रभावी करने का बदला लेना चाहते हैं। राजधानी में मौजूद आतंकियों में कम से कम दो विदेशी (पाकिस्तानी) आतंकी है। रात के नौ बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों ने शहर के नौ स्थानों पर छापेमारी की। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि जैश अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही जवाबी कार्रवाई की धमकी दे रहा है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ समय से लगातार अलर्ट जारी कर रही हैं। यह ताजा अलर्ट भी उसी संबंध में है।

Related Posts