ये बातें जान आप भी छोड़ देंगे ZOO जाना
कोलकाता टाइम्स :
जानवरों से प्यार करना अच्छी बात है। उन्हें देख कर कई बार हमे सहानुभूति भी होती है। पर जानवरों से हमे दुरी भी बनाये रखनी चाहिए। पालतू जानवर तो ठीक है लेकिन अगर जंगली जानवर से पाला पड़ जाये तो आप क्या करेंगे। फिर तो आप उनका भोजन ही बन सकते हैं खुद को बचाने के सारे प्रयास व्यर्थ हैं फिर तो। जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की किस तरह एक बतख बच्ची पर हमला कर रही है।
कुछ दिन पहले ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी जिसमे ये लिखा था कि 5 साल की समर गिड्डेन अपनी बड़ी बहन के साथ ज़ू गई जहन उस पर बतख ने हमला कर दिया। अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उसने इस बच्ची पर हमला किया। ऐसी ही बहुत सी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें सुन कर आप भी ज़ू जाना छोड़ देंगे।
* एक फिल्म एडिटर अफ्रीका के सफारी में जानवर के द्वारा मारी गई।
* नशे की हालत में गिरा बाघ के पिंजरे में ,गई जान।
* क्रोकोडाइल हंटर जो कि टीवी के मशहूर कलाकार है उनकी भी मौत हो गई।
* लाइव शो के दौरान ही मछली ने ली ट्रेनर की जान।
* चिम्पान्जी ने किया इस छात्र पर हमला।