May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कोरोना आतंक के बीच आईएमडी ने की राहत भरी भविष्यवाणी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कोरोना में दम घुटने वाली परिवेश के बीच एक साँस लेने वाली खबर मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुनाई। बुधवार 15 अप्रैल को जून से सितंबर के बीच लंबी अवधि वाले दक्षिण-पश्चिमी मानसून को लेकर लॉंग रेंज फॉरकॉस्ट (एलआरएफ) ने अपनी पहली भविष्यवाणी जारी कर दी है। इस भविष्यवाणी के अनुसार 2020 में किसानों और आम लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

देश के भू-विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मीडिया को यह जानकारी दी है। माधवन ने कहा कि, इस साल मानसून इसकी लंबी अवधि में 100 प्रतिशत रहेगा। हालांकि, मौसम विभाग के पहले एक निजी एजेंसी पहले ही इस साल के मानसून की भविष्यवाणी कर चुकी है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाले आईबीएम के इस उपक्रम ने घोषणा की कि मानसून वर्ष 2020 में केरल में तय समय से एक दिन पहले यानी 31 मई को ही दाखिल हो सकता है।अगर यह भविष्यवाणी सही हुई तो भारत में लगातार दूसरे साल सामान्य से अधिक वर्षा होगी। भविष्यवाणी के मुताबिक105 फीसद ऐसा होना है, लेकिन अगली भविष्यवाणी तक मानसून की तीव्रता और बढऩे का अनुमान है। मानसून की अवधि के दौरान कमजोर अलनीनो से ला नीना के हालात बन सकते हैं।

Related Posts