कैसे बचे जानलेवा जहर से
कोलकाता टाइम्स :
बरसात के मौसम मे कुछ ऐसे कीडे मकोडे आ जाते है जो बहुत जहरीले होते है। साँप के काटने से तो मनुष्य की मृत्यु तक हो जाती है। इनका डँक दर्दनाक तो होता ही है साथ ही उनका जहर भी काफी समस्याए उत्पन्न कर देता है। इन कीडे मकोडो मे सबसे ज्यादा हम मधुमक्खी, ततैये और चूहे से मिलते रहते है।
इनके काटने से असहनीय जलन होती है और उस हिस्से पर सूजन भी आ जाती है। जबकि साँप और बिच्छू का जहर आपके शरीर को नीला कर देता है।
अगर बिच्छू काट ले तो तुरँत प्याज का रस निकाल कर उसमे नौसादर मिलाना चाहिये और उस जगह पर लगाए जहाँ बिच्छू ने काटा है बिच्छू के जहर को उतारने के लिये उस जगह पर हल्दी की बुकनी को भी उस जगहपर लगा सकते है।
साँप के काटने पर 1ग्राम फिटकरी पचास ग्राम देसी घी मे मिलाए इसके बाद इसे अच्छी तरह पीस के साँप के काटने वाली जगह पर लगाए। साँप का जहर उतर जाएगा।