November 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इमरान खान ने पाक को दिया नए साल का ऐसा तौफा की नहीं जलेगा चूल्हा  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : ए साल में पाकिस्तान के अधिकांश घरों में शायद चूल्हा न जले। इसकी वजह है प्रधानमंत्री इमरान खान की लापरवाही. इमरान ने समय पर गैस खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और अब पाकिस्तान को भीषण गैस संकट से जूझना होगा।  पाकिस्‍तान में गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी सुई नॉर्दन गैस की कमी का सामना कर रही है और आने वाले दिनों में किल्लत ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में कंपनी के पास गैस की आपूर्ति रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 4 से 20 जनवरी के बीच गैस की कमी सबसे ज्‍यादा रहेगी, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सुई नॉर्दन आगामी कुछ दिनों में 500 मिलियन स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक फुट प्रतिदिन गैस की कमी से जूझेगी। इसे देखते हुए कंपनी पावर सेक्‍टर को गैस आपूर्ति रोक सकती है, लेकिन इससे भी घरेलू उपभोक्‍ताओं की परेशानी दूर नहीं होगी। यानी पाकिस्तान में नए साल के मौके पर अधिकांश लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जलेगा।

Related Posts