अब ‘हाहा’ भी हो गया मुश्लिमों के लिए हराम! ‘अजीबोगरीब’ फतवा
कोलकाता टाइम्स :
बांग्लादेश में एक मशहूर मौलाना ने एक ऐसा अजीबोगरीब फतवा जारी किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, मौलाना ने फेसबुक के ‘हाहा’ इमोजी के खिलाफ फतवा जारी किया है। सोशल मीडिया पर फेमस मौलाना अहमदुल्लाह ने फेसबुक पर लोगों का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी ‘हाहा’ के इस्तेमाल के खिलाफ फतवा जारी करते हुए ऐसा करने को गलत बताया।
मौलाना अहमदुल्लाह के फेसबुक और यूट्यूब पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर ही टीवी पर दिखाई देते हैं और मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में धार्मिक मामलों पर चर्चा करते हैं। शनिवार को मौलाना ने तीन मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया और इसमें फेसबुक पर हाहा इमोजी के जरिए लोगों का मजाक उड़ाए जाने को लेकर बात की। इसके बाद मौलाना ने एक फतवा जारी किया। मौलाना ने कहा कि ऐसा करना मुस्लिमों के लिए ‘हराम’ है।