OMG : सांप और बिच्छू से बने स्पेशल डिश से शरीर को डिटॉक्स करते हैं यहां के लोग
कोलकाता टाइम्स :
आपने बहुत सारी अजीबोगरीब और विचित्र डिश (Weird dishes) के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खौफनाक डिश के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. गर्मियां आते हीं इस डिश की चीन में डिमांड बढ़ जाती है. जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि इस डिश को बनाने में जहरीले सांप और बिच्छू का इस्तेमाल किया जाता है.
Radii China वेबसाइट के अनुसार, चीन के गुआंगडॉन्ग प्रांत में यह डरावनी डिश बनाई और बेची जाती है. इस डिश में दो सबसे जहरीले जीवों सांप और बिच्छू को डाला जाता है. दक्षिणी चीन में सांप और बिच्छू मिलाकर बनाया जाने वाला यह सूप मिलता है. इसमें सुअर का मांस भी मिलाया जाता है. इसके अलावा इसमें खास तरह के मसाले डाले जाते हैं.
चीन के लोग मानते हैं कि इस खास सूप को पीने से शरीर डिटॉक्स होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सूप यहां के कुजीन और कल्चर का हिस्सा है, लेकिन यह यहां के हर रेस्टोरेंट में नहीं मिलता है. ये डिश कुछ स्पेशल जगहों पर मिलता है,