January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यूक्रेन ने ऐसा बिगाड़ा पुतिन की सेना की मानसिक स्थिली, अपने ही कमांडर पर टैंक चढ़ा दी मौत 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
यूक्रेन रूस के बीच लगभग एक महीने से युद्ध चल रहा है. इस जंग में हजारों लोगों की जान जा चुकी है जबकि लाखों लोग देश छोड़ पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं. एक तरफ जहां रूस यूक्रेन के लगभग सभी बड़े शहरों को बर्बाद कर चुका है वहीं लगातार हमलों के बाद भी यूक्रेन या रूस में से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है.

इस बीच वेस्टर्न अधिकारियों का दावा है कि जंग लड़ रहे रूसी कर्नल को रूसी सैनिकों के ही टैंक से कुचलकर मार दिया है. दरअसल ये कर्नल यूक्रेन में सेना की एक टुकड़ी को लीड कर रहे थे, वहीं इनकी मौत के बाद रूसी सेना को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. पश्चिमी अधिकारियों की माने तो रूसी सेना ने 37 वीं मोटर राइफल ब्रिगेड के कमांडर यूरी मेदवेदेव को जानबूझकर निशाना बनाया गया था क्योंकि उनकी यूनिट में हताहतों की संख्या पर गुस्सा था.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते ही कर्नल की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. वह कीव के पास मकरिव में युद्ध के दौरान घायल हो गए थे. रिपोर्ट की माने तो उस वक्त उनके पैर पर टैंक चढ़ गया था लेकिन वह बच गए. लेकिन अब पश्चिमी अधिकारियों द्वारा जी गई जानकारी के अनुसार उस कर्नल की मौत हो गई है. उनकी मौत का कारण गंभीर चोटें थी. एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिगेड कमांडर अपने ही सैनिकों के हाथों मारे गए.

लगभग एक महीने से चल रहे इस युद्ध ने सैनिको के मानसिक स्थिति पर काभी प्रभाव डाला है. युद्ध के दौरान हावी होती निराशा सैनिकों के आगे एक बड़ी चुनौती है. रूस के सैन्य जनरल स्टॉफ के उप प्रमुख ने बीते शुक्रवार जानकारी दी कि इस जंग नें  अब तक 1,351 रूसी सैनिक मारे गए हैं. जबकि 3,825 रूसी सैनिक घायल हुए हैं. वहीं नाटो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 महीने से चल रहे इस युद्ध में अबतक 15 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं.

Related Posts