बिजली की ऐसी संकट कि इस देश ने समय को ही बदल डाला
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद ईंधन की लागत बढ़ने के बाद बांग्लादेश ने पिछले महीने अपने सभी 10 डीजल बिजली संयंत्रों को बंद कर दिया था. यही नहीं पिछले महीने देश में प्रतिदिन दो घंटे बिजली कटौती शुरू की गई, लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां अधिकतर समय बिजली नहीं रह रही है. बंद संयंत्रों से कुल 23,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, जो बांग्लादेश की बिजली उत्पादन क्षमता का लगभग 6% हिस्सा है.
बता दें कि बांग्लादेश में स्कूल आमतौर पर सप्ताह में 6 दिन खुलते हैं और शुक्रवार को बंद रहते हैं, लेकिन शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब सभी स्कूल शनिवार को भी बंद रहेंगे. वहीं, सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में भी बदलाव किया जा रहा है. अब ऑफिस पहले के समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की जगह सुबह 8 बजे से 3 बजे तक खुले रहेंगे. बैंक बुधवार से सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक की जगह सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक खुले रहेंगे. इस्लाम ने कहा कि निजी कार्यालय अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अपने खुलने का समय निर्धारित कर सकते हैं.