इस समय कर ट्रिप प्लान, तो ज़रूर करें राजस्थान के इन 5 शहरों की सैर
अगर आप जंगल सफारी के शौकीन हैं, तो राजस्थान के इस खूबसूरत नेशनल पार्क की सैर ज़रूर करें। मार्च का महीना ख़ास होता है, क्योंकि इस महीने में ज़्यादा गर्मी नहीं होती और वसंत का सुहाना मौसम चल रहा होता है।
पुष्कर : यह राजस्थान का एक आकर्षक शहर है। पुष्कर यहां हर साल होने वाले ‘पुष्कर ऊंट मेला’ की वजह से प्रसिद्ध हुआ। लेकिन ज़रूरी नहीं कि आप मेले में ही जाएं, मेले के बिना भी यह जगह घूमने लायक़ है। यहां का माहौल अद्भुत और अध्यात्म से संबंधित है।
माउंट आबू : राजस्थान राज्य का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन, माउंट आबू अरावली के खूबसूरत नज़ारों के बारे में है। राजस्थान का यह हिस्सा गुजरात की सीमा से लगा हुआ है और मार्च के महीने में स्वर्ग से कम नहीं है।
मंडावा : एक शेखावाटी शहर, मंडावा की खूबसूरत हवेलियां सभी का ध्यान आकर्षित करती हैं। मार्च के महीने में, जब मौसम सुहाना होता है तो आप यहां कि सड़कों पर खूब घूम कर इन खूबसूरत हवेलियों की सैर कर सकते हैं।