June 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

भूले-बिसरे इस ड्रिंक को फिर ला रहे मुकेश अंबानी, 50 साल पुराना ये खास ड्रिंक कोका-कोला और पेप्सी को देगा टक्कर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

रिलायंस अपने बिजनेस का तेजी से विस्तार कर रही है. अब कंपनी ने 50 साल पुराने ड्रिंक को नए अंदाज में पेश करने का फैसला लिया है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को देश के 50 साल पुराने प्रतिष्ठित पेय ब्रांड कैंपा कोला को फिर से पेश करने की घोषणा की है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी RCPL है.

आपको बता दें रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं में डील करती है. यह एक एफएमसीजी कंपनी है. गौरतलब है कि इस साल जनवरी में आरसीपीएल ने गुजरात स्थित कार्बोनेटेड शीतल पेय और जूस बनाने वाली कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी. इससे पहले उसने प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से कथित तौर पर 22 करोड़ रुपये में कैंपा ब्रांड का अधिग्रहण किया था.

अब आरसीपीएल ने कैंपा ब्रांड को फिर से पेश किया है. कंपनी की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि शुरुआती दौर में शीतल पेय श्रेणी में तीन नये फ्लेवर- कैम्पा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को शामिल किया जाएगा.

बता दें यह पहले यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध होगा. बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा. कैम्पा-कोला 1970 और 1980 के दशक में एक लोकप्रिय शीतल पेय ब्रांड था, लेकिन कोका-कोला और पेप्सिको के आने के बाद ये पिछड़ता गया.

Related Posts