1 बोइशाख पर बंगाल को केन्द्र का तोहफा, अब हिंदी-अंग्रेजी के अलावा बांग्ला में में होगी CAPF कांस्टेबल की परीक्षा
सीएपीएफ में गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले बल शामिल हैं. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) शामिल हैं.
गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने को मंजूरी दी है. अब युवा हिंदी और अंग्रेजी की अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उडिय़ा, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में भी परीक्षा दे सकेंगे.