November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

भारतीय करेंसी ने दिखाया कमाल, हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले इतने पैसे की आई बढ़त

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 4 दिसंबर 2023 को शेयर मार्केट उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस तेजी ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 83.27 पर खुला है।

शेयर बाजार में तेजी के साथ विदेशी निवेशकों द्वारा इनफ्लो ने भी भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 पर खुला और फिर 83.30 के निचले स्तर और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.27 के उच्चतम स्तर को छू गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 पर बंद हुआ।

डॉलर इंडेक्स जो छह करेंसी की ताकत को दिखाता है। उसके अनुसार डॉलर 0.05 प्रतिशत कम होकर 103.21 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत गिरकर 78.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार हरे निशान पर

चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज बीएसई सेंसेक्स 939.06 अंक या 1.39 प्रतिशत बढ़कर 68,420.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 296.35 अंक या 1.46 प्रतिशत उछलकर 20,564.25 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 1,589.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Related Posts