November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

हर ओर से हथगोले और स्प्रे से आतंकी थाने पर किया वार, पाकिस्तान में पुलिस के 10 जवानों की मौत

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के डेरा इस्माइल खान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और छह घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, अज्ञात आतंकवादियों ने कल रात डीआई खान की तहसील दरबान में पुलिस स्टेशन पर हमला किया. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब तीन दिन के भीतर 8 फरवरी को देश में आम चुनाव के तहत वोट डाले जाने हैं.

केपी पुलिस प्रमुख अख्तर हयात गंडापुर ने बताया, ’30 से अधिक आतंकवादियों ने तीन दिशाओं से हमला किया. ढाई घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी हुई.’

मृतकों में एलीट पुलिस बल के कम से कम छह कर्मी शामिल थे. घायल व्यक्तियों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने हर तरफ से स्टेशन पर हथगोले फेंके और स्प्रे भी किया. पुलिस ने भी हमले का जवाब दिया, हालांकि, आतंकवादी इलाके से भागने में सफल रहे.

गंडापुर ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 1:30 बजे शुरू हुए हमले के दौरान आतंकवादियों ने कुछ देर के लिए पुलिस स्टेशन पर कब्ज़ा कर लिया.

Related Posts