165 फीट गहरे गड्डे में गिरने के बाद सिर्फ अकेले बची 8 साल की बच्ची, बाकि 45 की मौत
कोलकाता टाइम्स :
दक्षिण अफ़्रीका में एक बस पुल से लगभग 50 मीटर (165 फीट) नीचे गड्डे में गिर गई. बस में सवार 45 लोगों की मौत हो गई. हादसे में सिर्फ आठ साल की एक बच्ची जीवित बची है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची को गंभीर चोटे आई हैं और उसे अस्पताल ले जाया गया है.
बस एक बैरियर से टकरा गई और गड्डे में गिरते ही उसमें आग लग गई. बस बोत्सवाना देश के ईस्टर तीर्थयात्रियों को लेकर दक्षिण अफ्रीका के उत्तर-पूर्वी लिम्पोपो प्रांत के एक शहर मोरिया ले जा रही थी.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ़्रीकी पब्लिक ब्रॉडकास्टर एसएबीसी के अनुसार, वाहन ने नियंत्रण खो दिया और जोहान्सबर्ग से लगभग 300 किमी (190 मील) उत्तर में मोकोपेन और मार्केन के बीच मम्मटलाकला पर्वत दर्रे पर एक पुल से नीचे जा गिरा.