January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

पाकिस्तान को कोर्ट ने दिया ऐसा आदेश, ट्विटर ब्लॉक पर पछताया शहबाज सरकार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया के सामने पाकिस्तान कितना भी शांति और शराफत का दूत बने लेकिन वहां आए दिन कुछ ना कुछ घमासान मचा रहता है. अब ताजा मामला आ गया. उसकी सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ट्विटर बैन कर दिया. असल में हुआ यह कि लंबे समय से वहां सरकार और ट्विटर के बीच हॉट टॉक चल रही थी और अब शहबाज सरकार द्वारा एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे का हवाला देकर ब्लॉक कर दिया है. हालांकि सिंध हाईकोर्ट ने बुधवार को गृह मंत्रालय को एक सप्ताह के भीतर निलंबन के संबंध में अपना निर्णय रद्द करने का निर्देश दिया और इस पर जवाब मांगा है. अब देखना है कि क्या होगा. मुख्य न्यायाधीश अकील अहमद अब्बासी ने ‘एक्स’ की सेवाओं पर निलंबन को लेकर कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा आप ऐसा करके क्या हासिल कर रहे हैं.

असल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की सेवाओं को कुछ समय पहले ही निलंबित कर दिया गया था. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने पिछले महीने अदालत को बताया था कि उसने गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों से निर्देश मिलने के बाद सोशल मीडिया मंच पर रोक लगा दी है. नियामक संस्था के बयान के बाद, गृह मंत्रालय ने एक अलग मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि ‘‘इंटरनेट पर अपलोड की गई सामग्री’’ देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ‘‘खतरा’’ है.

Related Posts