ब्रह्मोस से इतना डरा चीन कि फिलीपींस में मिसाइल पहुंचते ही भेज दिया इसे
लेकिन चीन को सबसे पहले घेरा है भारत ने, जिसने फिलीपींस को ब्रह्मोस दिया, तो भड़के चीन ने अपना खतरनाक ड्रोन उड़ा दिया. अभी फिलीपींस ने ठीक ढंग से भारत के ब्रह्मास्त्र की तैनाती भी अपने देश में नहीं की होगी. लेकिन इस ब्रह्मास्त्र ने चीन को इस कदर टेंशन दी है कि मजबूरी में चीन को फिलीपींस को डराने के लिए अपने ड्रोन को उड़ाना पड़ा.
भारत के इस ब्रह्मास्त्र का नाम है ब्रह्मोस मिसाइल बीते शुक्रवार को ही भारत ने चीन के सताए फिलीपींस को ब्रह्मोस की डिलीवरी की थी भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट विमानों से मिसाइल फिलीपींस पहुंचे थे. इसके एक दिन बाद ही शी जिनपिंग ने फिलीपींस को डराने के मकसद से अपनी आर्मी को ऑर्डर दे दिया. जिसके बाद चीनी सेना ने अपने WZ-7 सोरिंग ड्रैगन ड्रोन को फिलीपींस के बेहद करीब भेज दिया. चीन का ये ड्रोन दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में उड़ते देखा गया.