प्रिसेंज केट ऐसा खतरनाक पोर्ट्रेट देख दुनिया भड़क उठी
इस पोर्ट्रेट को लेकर लोग बेहद निराश हैं और उन्होंने इसे लेकर हैरानी भी जताई है. मैगजीन के इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं. कई लोगों ने तो इसे भयानक और भद्दा तक कह डाला. एक यूजर ने लिखा, क्या यह मजाक है? जबकि अन्य यूजर ने लिखा, भयंकर. एंटी रॉयल लोग ही मैगजीन के फ्रंट पेज पर ऐसा लगा सकते हैं.
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रिंसेज ऑफ वेल्स की कहीं से भी इस फोटो से तुलना नहीं हो सकती.’ चौथे यूजर ने कहा, ‘माफी कीजिएगा लेकिन यह पोर्ट्रेट प्रिंसेज कैथरीन के मर्म को किसी भी तरीके से कैद नहीं पाया.’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘कैथरीन इसे देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं होंगी और मैं उनको दोष भी नहीं दूंगा.’
प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट मिडलटन का यह विवादित पोर्ट्रेट ब्रिटिश जैमिबियन आर्टिस्ट हान्ना उजोर ने बनाया है. Tatler से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने काफी वक्त केट को निहारते हुए, उनकी तस्वीरें-वीडियो देखते हुए और अपने परिवार के साथ और राजनयिक यात्राओं पर देखा है.