कोरोना के बढ़ते मामले को बीच ICMR का यह वादा कर देगा आपको खुश
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर आई है ,भारत कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकारी वैज्ञानिकों के मुताबिक फरवरी 2021 में देश को ‘कोवैक्सीन’ मिल सकती है। यह वैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी होगी। भारत की इस तेजी को दुनिया बड़ी सफलता मान रही है।
इस वैक्सीन को भारत बायोटेक और ICMR द्वारा विकसित किया जा रहा है। एक वरिष्ठ सरकारी वैज्ञानिक ने कहा है, वैक्सीन के अंतिम चरण के परीक्षण इसी महीने से शुरू हो जाएंगे। कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य व आईसीएमआर वैज्ञानिक रजनी कांत ने कहा, अब तक की तमाम रिसर्च से पता चला है कि वैक्सीन सुरक्षित है और प्रभावी है।