कोरोना से ठीक होने के बाद दुबारे की खतरा कब ? रिसर्च में सामने आई ये बात
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना वायरस को लेकर एक नई रिसर्च में राहत देने वाली बात सामने आई है। रिसर्च में पता चला है कि कोविड-19 महामारी से ठीक हो चुके लोग कम से कम छह महीने या उससे भी अधिक वक्त तक के लिए नए कोरोना वायरस से सुरक्षित रहते हैं। रिसर्च के अनुसार संक्रमित होने के बाद लंबे वक्त तक इम्यून सिस्टम विकसित होता है और यह वायरस के अन्य स्वरूपों जैसे कि संक्रमण के दक्षिणी अफ्रीकी स्वरूप को भी रोक सकता है।
पत्रिका ‘नेचर’ में प्रकाशित रिसर्च में कहा गया है कि रेसिस्टेंट सेल्स एंटीबॉडीज बनाती हैं, जो बाद में विकसित होती रहती हैं । अमेरिका के रॉकफेलर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों तथा अन्य वैज्ञानिकों का मानना है कि यह रिसर्च ‘अब तक का सबसे मजबूत साक्ष्य’ पेश करता है कि इम्यून सिस्टम वायरस को ‘याद’ रखता है और संक्रमण समाप्त होने के बाद भी एंटीबॉडीज की गुणवत्ता में सुधार करता रहता है। वैज्ञानिकों का मानना है जब संक्रमण से उबर चुका कोई व्यक्ति अगली बार वायरस के संपर्क में आता है, तो इम्यून सिस्टम तेजी से और प्रभावी ढंग से काम करते हुए दोबारा संक्रमित होने से रोकता है।