कुछ ही दुरी के लिए 7.6 करोड़, उबर 62 रूपए की जगह भेज दिया…
यह मामला उस वक्त सामने आया जब दीपक के दोस्त आशीष मिश्रा ने इसे एक्स पर शेयर कर दिया. उसने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें दोनों बिल को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. आशीष मिश्रा ने अपनी पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा, सुबह-सुबह उबर इंडिया ने दीपक तेनगुरिया को इतना अमीर बना दिया कि उबर की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोडपति कर्जदार. उबर के किराए से जुड़ा यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.