May 9, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

बाबर आजम को मिला ताज, टी20 वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी की घोषणा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को बाबर आजम को लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में कमान सौंपे जाने की घोषणा की. बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान की तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. बाबर की कप्तानी छोडऩे के बाद शाहीन अफरीदी को टी20 और वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी जबकि शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए थे.

बाबर आजम आगामी टी20 विश्व कप में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शान मसूद ही टीम की कमान संभालेंगे. दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी अब बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे. पीसीबी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पीसीबी की चयन समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का व्हाइट बॉल क्रिकेट (टी20 और वनडे) का कप्तान नियुक्त किया गया है

Related Posts