December 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म सफर

‘टॉपलेस स्नान’ की जीत, प्रशासन की वोटिंग महिलाओं के पक्ष में 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
हुई टॉपलेस स्नान की जीत। हैरान मत होइए। वास्तब में ऐसा ही हुआ है। बार्सिलोना में स्विमिंग पूल में महिलाओं के टॉपलेस होकर नहाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि प्रशासन को इस पर वोट करवाना पड़ा। वोटों की इस लड़ाई को ‘टॉपलेस स्नान’ के पक्ष में खड़ी औरतें जीत भी गईं। घटना  है कैटेलोनिया स्थित बार्सिलोना के पास एक गांव की। लामेतिया-डिल-वैलियास गांव में हुए इस मतदान में ‘टॉपलेस स्नान’ के पक्ष में 61 फीसदी और विरोध में 39 फीसदी लोगों ने वोट किया. महिलाओं ने बनाया था वोटिंग का दबाव स्थानीय कैटेलन प्रशासन ने इस मतदान का आयोजन किया था।  इसका नतीजा क़ानूनी तौर पर 16 से अधिक उम्र की महिलाओं पर लागू होगा।
दरअसल पिछली गर्मियों में जब दो महिलाएं ऐसे ही एक पूल में टॉपलेस होकर नहा रही थीं तो वहां मौजूद एक लाइफगार्ड ने उनकी पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने उन दोनों महिलाओं को तुरंत अपने बिकिनी टॉप पहनने का आदेश दिया. टॉपलेस तस्वीर से ट्यूनीशिया में विवाद कैटेलोनिया चुनावों में अलगाववादियों को बहुमत इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के ख़िलाफ़ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। गांव के पुरुष और महिलाओं का एक समूह इसके विरोध में बिकिनी टॉप पहनकर पूल में पहुंचा. तभी से लोग प्रशासन पर ऐसे जनमत संग्रह का दबाव बना रहे थे। यह गांव बार्सिलोना से उत्तर दिशा में 35 किलोमीटर दूर है और इसकी आबादी क़रीब आठ हज़ार है।

Related Posts

Leave a Reply