लेडीज डे के नाम पर शराब पीकर महिलाओं ने सड़क पर मचाया उत्पात, कोई डस्टबिन में सोयी तो किसीने उतारे कपड़े
न्यूज ङेस्क
ब्रिटेन में लेडीज डे के नाम पर महिलाओं ने शराब पीकर खुले सड़कों पर काफी उत्पात मचाया। एपसम में मनाए गए इस दिवस पर यहां फैंसी ड्रेसेज में आई महिलाएं शराब के नशे में इतना चूर हो गईं कि उन्हें अपने कपड़ों तक का होश नहीं रहा। कोई सड़क पर ही सो गई तो कोई पार्क में, किसी ने तो डस्टबिन को ही अपना घर बना लिया।
मजेदार बात ये रही कि इन महिलाओं में ब्रिटेन के कई जाने-माने स्टार्स भी शामिल थी। सड़क पर गिरते पड़ते इन महिलाओं को संभालने के लिए आखिरकार एपसम हैल्थ डिपार्टमेंट को आकर मदद करना पड़ा।
कुछ महिलाएं ज्यादा शराब पीकर वहीं बेहोश होने लगीं तो कुछ ने अपने होश ही खो दिए थे। इसे देखते हुए लोकल अथॉरिटी ने दर्जनों एम्बुलेंस और सपोर्ट स्टाफ यहां तैनात कर दिया।
हर साल लेडीज डे यहां डर्बी फेस्टिवल के पहले मनाया जाता है। लेडीज डे से डर्बी फेस्टिवल की शुरुआत मानी जाती है। इस बार तो इस मौके पर यहां लोगों का काफी जमावड़ा था।