May 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

बिना शादी के इन बच्चों के ‘बाप’ बन गये सलमान, उठाते हैं हर ज़िम्मेदारी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 

लमान ख़ान ने भले ही अब तक शादी ना की हो, उन्होंने किसी बच्चे को गोद भी नहीं लिया हो, लेकिन जब भी किसी जरूरतमंद बच्चे को इलाज या शिक्षा की ज़रूरत होती है, वह एक ऐसे पिता की भूमिका में आ जाते हैं, जो अपने बच्चे की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करता है।सलमान ख़ान ने अपने फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के माध्यम से कितने ही बच्चों की निस्वार्थ जिम्मेदारी उठायी है। कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। सलमान ख़ान दो साल के बच्चे के इलाज के लिए आगे आये हैं। बच्चे के पिता राकेश अवर ने बताया, ”यह सच है कि हमारा दो साल के बेटा लिवर की बीमारी से परेशान है और लिवर ट्रांसप्लांट की ज़रूरत है। हमने सुना था कि सलमान लोगों की मदद करते हैं। बच्चे के इलाज में लगभग 12 लाख का ख़र्च था और हमारे पास उतना फंड नहीं था। हमने डॉक्टर को कहा कि वह हमें वक़्त दें। हमने बीइंग ह्यूमन को एप्रोच किया। हमें लगा कि वह हमें कुछ पैसे देंगे, लेकिन उन्होंने 2 लाख रुपये दिये।

अवर इस बात से ख़ुश हैं कि इस पूरे प्रोसेस में बीइंग ह्यूमन ने अधिक वक़्त नहीं लगाया। अवर के बेटे का इलाज नयी मुंबई के अपोलो अस्पताल में हुआ । यही नहीं, सलमान ने संदीप देसाई जो कि गरीब बच्चों के लिए स्कूल और शिक्षा प्रदान करने की कोशिशों में हमेशा जुटे रहते हैं, उनकी भी मदद की। संदीप ने अपने फेसबुक पर यह बात शेयर की है कि हर बार की तरह इस बार भी सलमान ख़ान ने गरीब बच्चों के स्कूल के लिए फंड देने का सिर्फ वादा ही नहीं किया उसे पूरा भी किया ।

Related Posts