पुरे पार्टी को ले भाजपा में शामिल होंगे पूर्व सीएम अमरिंदर
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह अगले सप्ताह नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह अपनी नवगठित पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) का भी भाजपा में विलय करेंगे. पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने पुष्टि की कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) का भाजपा में विलय होने की संभावना है.पंजाब के पूर्व सीएम 80 साल के कैप्टन अमरिंदर सिंह हाल ही में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए लंदन गए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बता दें कि अमरिंदर ने पिछले साल नवंबर की शुरुआत में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
कांग्रेस छोडऩे के बाद अमरिंदर सिंह ने इसी साल 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था. पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिअद (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. उनके सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, भाजपा ने 65 सीटों पर, पीएलसी ने 37 पर (कई उम्मीदवारों ने भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडऩा पसंद किया) और शिअद (संयुक्त) ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था.