May 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कोरोना काल में भी गांव में हुआ चमत्कार तो सभी ने करवाया मुंडन  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव देवरी खवासा से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां कोरोना काल मे गांव में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नही हुई, इस खुशी में गांव के करीब 100 लोगों ने अपना सामूहिक मुंडन करवाया. इस पूरे आयोजन को ढोल नगाड़ों के साथ उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर गांव के देवनारायण मंदिर से जुलूस निकला जो गांव के सभी मंदिरों पर पहुंचा, जहां सभी मंदिरों में ग्रामीणों ने देवी देवताओं की पूजा आराधना की. जुलूस में ग्रामीण ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते गाते नजर आए और ईश्वर का धन्यवाद दिया गया.

आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें सभी जाति वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल हुए. आमतौर पर किसी की मृत्यु होने पर मुंडन किया जाता है. लेकिन ग्रामीणों ने इस खुशी के रूप में यह मुंडन करवाया कि गांव में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. इस पूरे आयोजन की समाप्ति पर सभी का सामूहिक भोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गयादरअसल, ग्रामीणों ने कोरोना काल में गांव के देवनारायण मंदिर पर भगवान से मन्नत की थी कि यदि गांव के किसी भी व्यक्ति की पूरे वर्ष में कोरोना से मौत नहीं होती है, तो गांव के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति अपना मुंडन करवाएगा. इस वर्ष किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई. इसी खुशी में वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को सभी ने सामूहिक रूप से अपना मुंडन करवाया.

Related Posts