May 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

नेवी ब्लू कलर की ड्रेस पहनने से पहलें जान लें ये छह बातें

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
नीला रंग मन में शांत, कोमल और निर्मल एहसास को सक्रिय करने का काम करता है। कूल कलर होने के कारण, इसे दूसरे कूल टोन के साथ आसानी से मिक्स किया जा सकता है। वॉर्म कलर टोन के साथ अगर इसे कंबाइन करना चाहती हैं तो कलर ब्लॉकिंग कॉन्सेप्ट को फॉलो कर सकती हैं। नेवी ब्लू कलर की ड्रेसेज पहनने के कुछ नियम हैं-

1. अगर नेवी ब्लू जयादा डार्क हो और ब्लैक से मिलता-जुलता हो तो इसे कभी ब्लैक कलर के साथ कंबाइन न करें। वहीं यह रंग पर्पल शेड से मिलता हो तो उसके साथ ब्लैक एक्सेसरीज कंबाइन कर सकती हैं। मसलन नेवी ब्लू शीथ ड्रेस पर ब्लैक बेल्ट का इस्तेमाल अच्छा लगता है।

2. इस कलर की ड्रेस के साथ गोल्ड या सिल्वर वर्क अच्छा लगता है। डे वेयर में इसे लाइट ब्लू या व्हाइट के साथ मिक्स एंड मैच किया जा सकता है। नाइट वेयर में सिल्वर और गोल्ड थ्रेड वर्क अच्छा लगता है।

3. रो और पिंक कलर इसके साथ अच्छी तरह ब्लेंड हो जाता है। ऐसे में लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड पिंक मोनोक्रोमेटिक अच्छा लगता है। इस ट्रेंड में आंख, गाल और होंठों का मेकअप एक ही कलर या उसके शेड से किया जाता है।

4. ड्रेस के हिसाब से क्लच या पोटली बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर ड्रेस पर गोल्ड या सिल्वर वर्क है तो उसी के हिसाब से बैग का चुनाव करें।

5. प्लेन ड्रेस के साथ कलरफुल एक्सेसरीज अच्छा विकल्प हो सकती हैं। इसमें आप लाइट और डार्क शेड्स का कॉम्बिनेशन कर सकती हैं। इन दिनों लेस एक्सेसरीज भी ट्रेंड में हैं, चाहें तो इसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं। समर में मेटल एक्सेसरीज को अवॉइड करें।

6. ब्लू ड्रेस के साथ सेमी ट्रांस्पेरेंट जेली सैंडल्स आपको और ग्लैमरस दिखाएंगी। स्पोर्टी लुक चाहिए तो ड्रेस के हिसाब से स्नीकर्स भी पहन सकती हैं। पार्टी के लिए स्टिलेटोस अच्छे लगेंगे।

Related Posts