May 9, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular कार्टून धर्म

चुनाव संहिता की मार, 15 घंटा रास्ते पर ही खड़े बजरंगबली ने किया इंतजार

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
चुनाव संहिता ने बेचारे भगवन को भी 15 घंटों की लम्बी इंतजार करने पर मजबूर कर दिया। कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कारण राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू है। इस दौरान यान वाहनों पर खास नजर रख रही है पुलिस। ताकि बाहार से कोई गैरकानूनी सामान न आ जाये। राज्य में गड़बड़ी न फ़ैल जाये। और इसी चक्कर में 62 फुट ऊंची 750 टन भारी बजरंगबली की प्रतिमा जो की स्थापना के बाद दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का दर्जा हासिल करेगी उसे पुलिस ने 15 घंटे रास्ते पर ही खड़े रहने पर मजबूर कर दिया।
ये मूर्ति कोलार से पूर्वी बेंगलुरू के कचाराकनाहल्ली जा रही थी लेकिन आवश्यकता से अधिक बड़े वाहन में इसको जब ले जाया जा रहा था तो एनएच-48 पर रात के वक्त पुलिस ने इसको रोक लिया। पुलिस को प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का संभावित मामला लगा.लिहाजा इसको शहर से 35 किमी दूर होसकोटे के निकट रोक दिया गया। आखिर में मामला चुनाव आयोग अनुमति के बाद इसे अपने स्थान पर लाया गया।  इस प्रोजेक्ट से जुड़े श्री रामा चैतन्य वर्द्धिनी ट्रस्ट के मुताबिक 62 फुट ऊंची इस प्रतिमा की चौड़ाई 12 फुट है। इसके निर्माण में कुल 10 करोड़ खर्च होंगे। इसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Related Posts

Leave a Reply