April 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

रोटी की चाह में हाथ फैलाई तो दिया दिल दहला देने वाली मौत 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
जराइली सेना ने एक बार फिर खाना लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर फायरिंग की है. ताजा हमले में 19 लोगों की मौत हो गई. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा सिटी के अल-कुवैत एड पॉइन्ट पर भूख से तड़प रहे सैकड़ों फिलिस्तीनी आटा लेने के लिए लाइन में खड़े थे. तभी इजराइली सैनिकों ने मशीन गन से फायरिंग शुरू कर दी.

इजराइल ने इस खबर को खारिज किया है. इजरायली सेना का कहना है कि सैनिकों ने खाना लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर हमला नहीं किया. हालांकि इजराइल पहले भी कई बार राहत सामग्री लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर हमला कर चुका है. इन हमलों में अब तक 400 लोगों की मौत हुई है.

13 मार्च को गाजा के अल-नुसीरत कैंप के पास बने एड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (सहायता वितरण केंद्र) पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर दी. इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, नॉर्थ गाजा के एक एड पॉइंट पर खाना लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर इजराइली सैनिकों ने गोली चला दी. इस दौरान 21 लोग मारे गए. न्यूज के मुताबिक, दोनों हमलों में कुल 29 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.

इजरायली सैनिकों ने 29 फरवरी को खाना लेने पहुंचे गाजा के लोगों पर फायरिंग कर दी थी. न्यूज के मुताबिक, इस दौरान 112 फिलिस्तीनी मारे गए थे. 760 लोग घायल हुए थे.

Related Posts